हिमवंती मीडिया/मंडी
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, कानून एवं विधि परामर्शी मंत्री यादविंदर गोमा ने विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए राह वीर योजना के तहत 11 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें कलखर के पास गत वर्ष 17 जून को हुए बस हादसे के घायलों को निकालने में मदद के लिए ताम्रध्वज गांव कलखर, हंसराज गांव जावली, मित्रदेव गांव आमलागलू व महेंद्रपाल गांव गुलेला को तथा मसेरन के पास गत वर्ष 24 जुलाई को हुए बस हादसे के घायलों की त्वरित मदद के लिए दारकालग गांव के विमल कुमार व हर्ष कुमार, मसेरन के शिवदीप आनंद शर्मा, अशोक कुमार और तालंगरा गांव के अमित कुमार, कल्पना व जोगिंदर पाल को सम्मानित किया गया।
वर्ष 2025 की बरसात में प्राकृतिक आपदा की शिकार हुई ट्विंकल ठाकुर को उनके अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया। सराज क्षेत्र के शरण गांव की ट्विंकल मलबे में दब गईं थी और सुरक्षित निकलने के बाद वह अन्य प्रभावितों की मदद में जुटी रहीं। तुंगल कॉलोनी मंडी के राकेश कुमार को जेलरोड में बाढ़ के दौरान कमरे में फंसी महिला को सुरक्षित निकालने के लिए सम्मानित किया गया। मंडी शहर के समखेतर की रहने वाली हिमानी चौहान को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने मोती बाजार में एक एटीएम के पास मिले लगभग साढ़े 12 लाख रुपए के गहने व नकदी से भरे बैग को उसके असली मालिक को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। धनेश्वरी गांव के महेश कुमार शर्मा को नशे विशेषतौर पर चिट्टा के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाने व लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया। अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025 में बेहतरीन समन्वय व निरंतर सक्रियता के लिए पशुपालन विभाग से डॉ. दीपक कुमार, वेटरीनरी ऑफिसर थौना, डॉ. सोनिया पठानिया वेटरीनरी ऑफिसर जमणी तथा डॉ. राखी शर्मा, वैटरीनरी ऑफिसर साइगलू को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेट्स दीक्षा कुमारी, विजय लक्ष्मी दुग्गल, तेजस्वनी सिंह, मुस्कान, दुमेश कुमारी, पंकज कुमार और भगवान दास को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
GIPHY App Key not set. Please check settings