हिमवंती मीडिया/मंडी
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए प्रस्तावित बजट को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने, स्पेशल वार्ड की सुविधाओं में सुधार तथा आरकेएस की आय बढ़ाने से जुड़े निर्णय लिए गए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वीकृत बजट का उपयोग पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से किया जाए, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर और सुचारू स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने अस्पताल की एंबुलेंस सुविधा का अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुविधा 12 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। यदि रेफर किए जाने की स्थिति में 108 एंबुलेंस उपलब्ध न हो, तो इस एंबुलेंस सुविधा का उपयोग किया जा सकता है। आरकेएस की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में कैंटीन शुरू करने की संभावनाएं तलाशने तथा स्टोर रूम में पड़े पुराने और अनुपयोगी सामान की नीलामी करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के बाद वह अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में स्पेशल वार्ड के कमरों की मरम्मत कर उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार उनका वर्गीकरण करने का निर्णय लिया गया, ताकि मरीजों को बेहतर और व्यवस्थित सेवाएं मिल सकें। वित्तीय वर्ष 2026-27 में आरकेएस के अंतर्गत तैनात स्टाफ पर 35 लाख रुपये, लैब रीजेंट्स, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सामान के लिए 40 लाख रुपये, मोटराइज्ड बेड की रिपेयर के लिए 2 लाख रुपये, मेडिसिन के लिए 15 लाख रुपये, ऑडियोमेट्री मशीन की खरीद के लिए 5 लाख रुपये, नशा मुक्ति केंद्र रघुनाथ का पधर में दवाइयों के लिए 5 लाख रुपये, ऑलिम्पस बाइनाकुलर माइक्रोस्कोप (मॉडिफाइड न्यू चेंबर सहित) एवं पैथोलॉजी के लिए सेल काउंटर मशीन पर 2.20 लाख रुपये तथा ब्लड बैंक के लिए जेल कार्ड इनक्यूबेटर सिस्टम, कोएगुलेशन एनालाइजर एवं जेल कार्ड सेंट्रीफ्यूज मशीन पर 7 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपाली शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरिंदम रॉय, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, जिला परियोजना अधिकारी अजय बदरेल, समिति के गैर सरकारी सदस्य सुभाष ठाकुर, खेम चंद शास्त्री सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings