हिमवंती मीडिया/नारीवाला
युवा व्यवसायी और समाजसेवी रॉबिन पुंडीर ने अपनी धर्मपत्नी बबली पुंडीर और पुत्री शिवा पूंडीर के साथ मिलकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारीवाला में 30 विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले ट्रैक सूट प्रदान किए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान प्रोमिला देवी और समस्त कार्यकारिणी ने रॉबिन पुंडीर का धन्यवाद किया और उनके व्यवसाय में उन्नति की कामना की।

इस कार्यक्रम में अजोली विद्यालय के केंद्रीय मुख्य शिक्षक संजु कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारीवाला के अध्यापक अंजू देवी और दिनेश कुमार, और अन्य अभिभावक मौजूद रहे। रॉबिन पुंडीर गिरिपार के दुगाना गांव से संबंध रखते हैं और वर्तमान में पांवटा साहिब में अपना व्यवसाय चलाते हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings