हिमवंती मीडिया/शिमला
बीते एक सप्ताह से मशोबरा ब्लॉक के पंचायत समिति हॉल में स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के तहत सामुदायिक रिसोर्स पर्सनज (सीआरपी) का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें मशोबरा ब्लॉक के 25 सामुदायिक रिसोर्स पर्सनज (सीआरपी) ने भाग लिया और फील्ड से संबधित व्यवहारिक मुददों पर अपने सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के रिसोर्स पर्सन अमित सिंह द्वारा सीआरपी को उद्यमिता के बढ़ोतरी के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यकारी खंड विकास अधिकारी रजनीश कौंडल ने समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होने बताया कि स्टार्ट अप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देना है, जिससे ग्रामीण गरीबों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।

इस कार्यक्रम के तहत, उद्यमियों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और अन्य आवश्यक संसाधन प्रदान किए जाते हैं जिससे वे अपने व्यापार को बढ़ावा देकर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम का संचालन महिला समाज शिक्षा संयोजिका ललिता कुमारी ने किया। उन्होने बताया कि सीआरपी अपने अपने क्षेत्र में जाकर इस कार्यक्रम को व्यवहारिक रूप से धरातल पर उतारेंगे। जिन उद्यमियों के स्वरोजगार मंदी के दौर से गुजर रहे हैं ऐसे उद्यमियों को इस कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ताकि ग्रामीण स्तर पर महिलाएं व पुरूष आर्थिक व समाजिक रूप से सशक्त बन सके। कार्यक्रम में महिला ग्राम विकास संयोजिका सविता नेगी और रीता कुमारी के अतिरिक्त वैशाली ठाकुर, प्रवीण कुमारी, दिनेश टेकटा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings