हिमवंती मिडिया(कुल्लू-मनाली)
नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन की ओर से मनाली में आयोजित एक सादे समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चार विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष सूद को ठाकुर शमशेर सिंह अवार्ड से नवाजा गया। वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मनोज बफल और टीकम राम को नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित सभी विभूतियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर किशन लाल ने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन समय-समय पर समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करता है, ताकि उनका मनोबल बढ़े और वे इसी भावना के साथ समाज की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि अब तक स्कूली बच्चों, अध्यापकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया जा चुका है और आने वाले समय में उन चिकित्सकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जो अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज के असहाय और जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। वहीं एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन द्वारा अब तक सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया जा चुका है और यह सम्मान समारोह आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings