हिमवंती मीडिया/चंडीगढ़
लोक भवन, चंडीगढ़ में संकल्प चंडीगढ़ शाखा द्वारा आयोजित पर्व मिलन समारोह का एक भव्य और प्रेरणादायक आयोजन था, जिसमें IAS, IPS, और IRS में चयनित 13 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। यह समारोह सामाजिक समरसता, शिक्षा, और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य को समर्पित था। जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवाओं में स्थान बनाकर समाज का नाम रोशन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि गुलाब चंद कटारिया राज्यपाल, पंजाब, रहे। इस दौरान मुख्यअतिथि ने कहा कि IAS, IPS, और IRS जैसी सेवाओं में चयन केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का दायित्व है। उन्होंने संकल्प चंडीगढ़ शाखा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास सामाजिक समानता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को वास्तविक रूप देते हैं।
समारोह में विशिष्ट अतिथियों में माननीय ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, जोधपुर वाले गुरुजी रामदास और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन उपस्थित रहे। वहीं गुरुजी रामदास जी ने बताया कि विद्यार्थियों को सेवा और संस्कार के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद दिया और युवाओं से राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। समारोह का मंच संचालन पूनम राय ने किया, और संकल्प से अध्ययन कर सफल हुए विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया। वही इन विद्यार्थियों ने सभी के समक्ष अपने अनुभव साझा किए और बताया कि संकल्प संस्था का अनुशासन, मार्गदर्शन, और नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा उनकी सफलता की मजबूत नींव है। पर्व मिलन समारोह का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि शिक्षा केवल सफलता का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और राष्ट्र को सशक्त बनाने का आधार है। संकल्प चंडीगढ़ शाखा का यह आयोजन शिक्षा, सेवा और सामाजिक समरसता के त्रिवेणी संगम के रूप में लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings