हिमवंती मीडिया/नगरोटा
महापुरुष महाराणा प्रताप का जीवन हम सभी को साहस, कर्तव्य निष्ठा और दयालुता की सीख देता है यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने नगरोटा के धर्मगिरि स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यअतिथि बनकर पहुँचने पर कहे। मुख्य अतिथि का स्कूल प्रबंधक कुलदीप सिंह , प्रधानाचार्य ऐश्वर्या समयाल ,के.एस चंबयाल, टेक चंद और संस्था के समस्त गणमान्यों, अध्यापकों अभिभावकों और बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संबोधन के दौरान बाली ने महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के समस्त प्रशासन बच्चों और अभिभावकों को वार्षिक समारोह के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा नगरोटा का यह स्कूल अनेकों बच्चों के जीवन को उज्जवल करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा यहां बच्चों द्वारा दी गई प्रत्येक प्रस्तुति बेहतरीन है जो कि समाज को एक संदेश देने का काम कर रही है इसके लिए बच्चों और अध्यापकों का परिश्रम सराहनीय है।
उन्होंने कहा वर्तमान सरकार ने प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 850 संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया है। राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बच्चों के भविष्य को एक नया आयाम देने के लिए अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का अपना वायदा भी पूरा किया है। मुख्यअतिथि ने स्कूल के मैदान के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने अपने निजी खाते से 5 लाख रुपये स्कूल के विकास पर खर्च करने के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने 50 हजार रुपये स्कूल के बच्चों के लिए भी दिए। मुख्य अतिथि ने परीक्षाओं खेलकूद प्रतियोगिताओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को इनाम बांटे उन्होंने गणमान्य को भी स्मृति चिन्ह दिए। यह रहे उपस्थित। मुख्य अतिथि सहित एसडीएम मुनीश शर्मा, प्रबंधक कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्या ऐश्वर्या समयाल, के.एस चंबयाल, टेकचंद, सुभाष पठानिया, अन्य गणमान्य, समस्त अध्यापक , अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings