हिमवंती मीडिया/शिमला
भाजपा प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके निवास स्थान पर भेंट कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल सूद, मीडिया संयोजक कर्ण नंदा, सह मीडिया संयोजक रमा ठाकुर, प्यार सिंह कंवर एवं सुदीप महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने जयराम ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार ने किसानों, बागबानी, पशुपालन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल का किसान खुशहाली की ओर अग्रसर हुआ। संजीव कटवाल ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश सरकार द्वारा कृषि बजट में 40.65 प्रतिशत, बागबानी बजट में 85.27 प्रतिशत तथा पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के बजट में 46.30 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि की गई। “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के अंतर्गत प्रदेश के 9.83 लाख किसानों को ₹1532.38 करोड़ की राशि प्रदान की गई, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से 4.36 लाख किसानों को खेती के लिए अल्पकालिक ऋण उपलब्ध करवाया गया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत कुल 1,76,510 किसानों को कवर किया गया, जिससे प्राकृतिक आपदाओं के समय किसानों को सुरक्षा मिली। संजीव कटवाल ने कहा कि चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी गई तथा कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के अंतर्गत एंटी हेल नेट/जाल की खरीद पर 80 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में हिमाचल के लाहौल-स्पीति जैसे ठंडे एवं शुष्क क्षेत्रों में पहली बार हींग की खेती की शुरुआत की गई, जो किसानों के लिए आय का नया साधन बनी। प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने जयराम ठाकुर के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं निरंतर जनसेवा की कामना करते हुए कहा कि उनका अनुभव और मार्गदर्शन पार्टी एवं प्रदेश के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings