हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
सरस्वती विद्या मन्दिर प्राथमिक पाठशाला पुरूवाला में सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा की चेयरपर्सन पूनम गोयल रही उनके साथ बह्मकुमारी बहन सुमन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि को शॉल व समृद्धि चीन देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें पंजाबी गिद्दा हरियाणवी डांस लघु नाटिका पहाड़ी नाटी की गई।
मुख्य अतिथि पूनम गोयल ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में शुरुआत की, तब इस तरह की कोई जागरूकता नहीं थी, लेकिन आज एक बड़ा बदलाव है। महिला सशक्तिकरण एक समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाता है, बल्कि समाज को भी मजबूत बनाता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकती हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकती हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे महिला सशक्तिकरण के लिए काम करें और समाज में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूनम गोयल विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी सुमन स्कूल का पूरा स्टाफ और स्कूल के विद्यार्थी अन्य गणमान्य व्यक्ति लोग मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings