हिमवंती मीडिया/पांवटा सहिब
नव वर्ष पर रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की बैठक होटल ग्रैंड रिवेरा बाता पुल में हुई, जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अशुल गोयल ने की। बैठक में पिछले मिटिंग की कार्यवाही महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पढ़कर सुनाई गई। बैठक में शहर के कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई और पूर्व अध्यक्षों द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिसमें अध्यक्ष 2027-28 के लिए कवलजीत सिंह चढ़ा को सर्वसमिति से चुना गया।
रोटरी क्लब द्वारा जेसी. जूनेजा हॉस्पिटल सूरजपुर में मेगा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 700 लड़कियों को एचपीवी वायरस का टीका लगाया जाएगा। यह आयोजन 16 जनवरी 2026 को 1 बजे से होगा और रोटरी द्वारा इनका भोजन और लड़कियों को लाने का भी इंतजाम किया जा रहा है। इस बैठक में अशुल गोयल, शांति स्वरूप गुप्ता, राखी डांग, सुनीता शर्मा, कविता गर्ग, राहुल गर्ग, किशोर आनंद, शीत अग्रवाल, अभिनव वंसल आदि उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings