हिमवंती मीडिया/धर्मशाला
रियलिटी वैली कार्निवाल 2025 के अंतर्गत पांचवीं संध्या को हिल स्टार नाइट” के रूप में अत्यंत भव्य, रंगारंग और पारंपरिक उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की समृद्ध लोक-संस्कृति, संगीत और नृत्य की अनुपम छटा देखने को मिली, जिसने बड़ी संख्या में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उप मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश सरकार के केवल सिंह भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रस्तुतियों में हिमाचली लोक-संगीत एवं लोकनृत्य का शानदार संगम देखने को मिला। “नाटी किंग” ने अपनी नाटी की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मजबूर कर दिया। उनके कलाकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान वे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इस दौरान आधुनिक तकनीक और प्रकाश के अद्भुत समन्वय से आकाश में विभिन्न संदेश प्रतीकात्मक एवं आकर्षणों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। विसर्जन शो के माध्यम से संस्कृति, एकता और विकास से जुड़े उद्देश्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे देखने वाले दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और लंबे समय तक तालियों की गूंज कायम रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया ने अपने प्रवचन में कहा कि घाटी कार्निवाल जिला आश्रम की लोक-संस्कृति, सामुद्रिक एवं सांस्कृतिक खड़िया को छोड़कर माध्यमों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है, पर्यटन को बढ़ावा मिलता है और युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं नवप्रवर्तन से जुड़े कार्यक्रमों को निरंतर सहयोग प्रदान करती रहेगी। इस अवसर पर परेड के पुतलों को भी दर्शकों ने खूब सराहा। पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस विशेष पांचवी सामिल पर साझीदार शिल्पी बेक्टा की भी झलक देखने को मिली, इस दौरान सामिल ने नशा मुक्त समाज और महिला संप्रदाय का संदेश दिया। इस अवसर पर कई नामांकित व्यक्ति उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings