हिमवंती मीडिया/सतौन
उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरक़त की। वहां पहुंचने पर उद्योग मंत्री का विद्यालय प्रबंधन तथा क्षेत्रवासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। उद्योग मंत्री ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। उद्योग मंत्री ने रा व मा पा सतौन में 24 लाख की लागत से नवनिर्मित साइंस लैब का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस साइंस लैब के निर्माण से स्कूल में पढ़ रहे लगभग 300 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र और समाज की प्रगति का मूल आधार है। राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम चरण में 100 स्कूलों को सीबीएससी पैटर्न पर करने का निर्णय लिया है, जिसमें शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तीन स्कूल सतौन, कफोटा तथा शिलाई का चयन किए गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और नैतिक मूल्यों को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में कबड्डी वर्ल्ड कप की विजेता टीम में प्रदेश की पाँच लड़कियों ने भाग लिया वो ख़ुशी का विषय है उनमें से तीन लड़कियाँ शिलाई विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में उनके द्वारा शिलाई विधान सभा क्षेत्र के हर इलाके का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है और शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ से अधिक विकासात्मक योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करवाया गया है जिनका कार्य प्रगति पर है। उद्योग मंत्री ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक, खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुस्कृत भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जसपाल सिंह चौधरी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट तथा संस्थान की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधन तथा क्षेत्र वासियों द्वारा मुख्य अतिथि को सिरमौरी परिधान लोईया, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ओम प्रकाश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, बीडीओ राजेश नेगी, एसएमसी अध्यक्ष सतीश ठाकुर, प्रधान सतौन ममता देवी तथा उप प्रधान गुलाब ठाकुर, पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूर्व प्रधान रजनीश चौहान व रामलाल चौहान, रामभज चौहान, रणजीत चौहान, रघुवीर कपूर, रामेश्वर शर्मा, शशि कपूर अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, ओएसडी अत्तर राणा, के आर ठाकुर तथा कंवर ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings