हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र के तत्वाधान में क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन भारत विकास परिषद पांवटा शाखा के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मदन मोहन शर्मा व्यवसायी एवं समाजसेवी पांवटा साहिब और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसाद तिवारी, समाजसेवी, अध्यक्ष प्रेस क्लब पांवटा साहिब रहे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन के पावन सानिध्य में एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील शर्मा व पर्यवेक्षक केवल कृष्ण अरोड़ा, अशोक टंडन प्रात अध्यक्ष भारत विकास परिषद हिमाचल पूर्व एवं अनिल सैनी अध्यक्ष, भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा की गरिमामय उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महासचिव पंकज जिंदल के ओजस्वी एवं सारगर्भित गुणो से परिपूर्ण व्यक्तित्व के द्वारा किया गया। क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता 2025 के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद की सामाजिक, सांस्कृतिक मान्यताओं से जुड़ी संस्कार प्रमुख गतिविधियों के संचालन के लिए विशेष साधुवाद प्रेषित किया। वहीं मुख्य अतिथि मदन मोहन शर्मा ने भारत को जानो जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन के द्वारा वर्तमान पीढ़ी में संस्कार युक्त शिक्षा-दीक्षा का प्रभाव बढ़ाने में भारत विकास परिषद के सहयोग की विशेष रूप से प्रशंसा की, तथा सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने भारत विकास परिषद द्वारा ब्रांच स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न संस्कारवान कार्यक्रमों के बारे में चर्चा प्रस्तुत की तथा इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश में विद्यार्थी अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतरता बनाए रखते हुए आगे बड़े हैं और भविष्य में भी इसी तरह का मंच विद्यार्थियों को देने का प्रयास भारत विकास परिषद का लगातार रहेगा। क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता 2025 के परिणाम इस प्रकार रहे वरिष्ठ वर्ग में चंडीगढ़ प्रांत के सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नंगल ने प्रथम स्थान, पंजाब नॉर्थ शाखा के अंतर्गत DAV पब्लिक स्कूल अमृतसर ने द्वितीय स्थान तथा पंजाब पूर्व के अंतर्गत स्टीफन इंटरनेशनल स्कूल संगरूर द्वारा तृतीय स्थान अर्जित किया गया ! वहीं कनिष्ठ*वर्ग में प्रथम स्थान पंजाब दक्षिण प्रात के अंतर्गत DAV पब्लिक स्कूल कोटकपूरा ने, पंजाब उत्तर प्रांत के अंतर्गत स्प्रिंग डैक विद्यालय अमृतसर द्वारा द्वितीय स्थान एवं चंडीगढ़ प्रांत के अंतर्गत गोल्डन बेल पब्लिक स्कूल मोहाली ने तृतीय स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान ग्रहण करने वाली टीमों को ट्रॉफी, समृति चिन्ह, प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं प्रतियोगिता में स्थान अर्जित न करने के बावजूद सभी पांच टीमों को मेडल तथा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील शर्मा की अगवाई में भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र वन के पदाधिकारी आदित्य करीर, क्षेत्रीय वित सचिव, हरिंदर गुप्ता, क्षेत्रीय संगठन सचिव, संदीप व्हाट्स राष्ट्रीय गतिविधि सदस्य संस्कार, जीत गोगिया क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक संस्कार, अशोक टंडन प्रांतीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पूर्व, नरेंद्र खट्टर महासचिव, नीरज गोयल प्रांतीय वित सचिव हिमाचल पूर्व, दिनेश गुप्ता प्रांतीय गतिविधि संयोजक संस्कार, अनिल सैनी अध्यक्ष भारत विकास परिषद पावटा साहिब शाखा, नीरज उदवाणी सचिव, नीरज बंसल कोषाध्यक्ष एवं अरुण शर्मा कार्यक्रम संयोजक के साथ-साथ सत्यम शर्मा एवं डॉ भूपेश धीमान महिला सयोजक प्रांत हिमाचल प्रदेश पूर्व और भारत विकास परिषद पांवटा साहिब इकाई के समस्त पदाधिकारी,महिला प्रकल्पों से जुड़ी सभी सम्मानित मातृशक्ति, पोंटा क्षेत्र के गण- मानय ने व्यक्तित्व एवं क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने वाले आठ प्रातो के सभी विद्यार्थी, उनके मार्गदर्शक अध्यापक,अभिभावक एवं प्रांत से संबंधित भारत विकास परिषद के पदाधिकारीयो की उपस्थिति में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम बहुत ही सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ।
GIPHY App Key not set. Please check settings