हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला सिरमौर के पांवटा साहिब मंडल द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर हाइड आउट कैफे, पांवटा साहिब में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को गंभीरता और स्पष्टता के साथ रखा गया। बैठक की अध्यक्षता पांवटा मंडल के अध्यक्ष गुरवचन सिंह एवं महासचिव तरुण परमार ने की। बैठक में फेडरेशन के कॉमन एजेंडा आइटम्स पर विस्तार से चर्चा की गई। कर्मचारियों ने उच्च वेतन संरचना लागू करने, वर्षों से लंबित एरियर के शीघ्र भुगतान, बकाया महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने, तथा वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की मांग प्रमुख रूप से उठाई। इसके साथ ही ट्रेज़री विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी का मुद्दा भी सामने आया, जिसके कारण वेतन और अन्य वित्तीय लाभों के भुगतान में लगातार देरी हो रही है।
बैठक में यह भी कहा गया कि एनपीएस से जुड़े मामलों में कर्मचारियों और सरकार के अंशदान को समय पर जमा न किया जाना कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि 10 से 15 वर्षों से सेवाएं दे रहे अनेक कर्मचारी आज भी अस्थायी व्यवस्था में कार्य कर रहे हैं, जो न्यायसंगत नहीं है। बैठक की प्रतिलिपि एवं प्रमुख मांगें राज्य उपाध्यक्ष सुनील तोमर को भेजी गईं, जबकि सभी मुख्य मांगों का विस्तृत ज्ञापन जिला अध्यक्ष राम चंद्र कपूर को सौंपा गया। बैठक में एसडीएम कार्यालय से अनील शर्मा , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश तोमर, जितेन्द्र नेगी, सतीश, वीरेंद्र रावत, हरदीप, एविन, संगीता, जोगिंदर सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की कि कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा आंदोलनात्मक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी उपेक्षा से न केवल उनका मनोबल टूट रहा है, बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
GIPHY App Key not set. Please check settings