हिमवंती मीडिया/शिमला
वन बल प्रमुख एवं जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक डा. संजय सूद ने परियोजना में चल रहे कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने परियोजना मुख्यालय टुटू में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। गौरतलब है कि वन बल प्रमुख डा. संजय सूद जाइका वानिकी परियोजना में सीपीडी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने परियोजना के सभी घटकों पर आधारित कार्यों का फीडबैक लिया। आजीविका सुधार, पौधरोपण, जैव विविधता समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नंद शर्मा ने डा. संजय सूद को परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के 22 वन मंडलों में चल रहे कार्यों के बारे अवगत करवाया। मुख्य परियोजना निदेशक ने पाइप लाइन में चल रहे कार्यों को तय समय पर निपटाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जैव विविधता विशेषज्ञ डा. एसके काप्टा, वित्त अधिकारी गौरी शंकर, प्रोग्राम मैनेजर्स, एसएमएस समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings