हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति चौहान)
कमान्डिंग ऑफिसर 1 हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन नाहन द्वारा पीएम श्री सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब का दौरा किया गया। विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन नाहन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे. एस. चौहान ने पीएम श्री सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब का आधिकारिक दौरा किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम पाल ठाकुर, उप-प्राचार्य, अन्य शिक्षक गण, फर्स्ट ऑफिसर खाजन चौहान ( एनओ ) उपस्थित रहे। कर्नल जे. एस. चौहान ने विद्यालय प्रशासन के साथ सौहार्दपूर्ण चर्चा की और एनसीसी की प्रगति, गतिविधियों और आगामी योजनाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय में एनसीसी इकाई की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण संस्था नहीं बल्कि एक ऐसा मंच है, जो युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रप्रेम और चरित्र निर्माण जैसे जीवन मूल्यों को विकसित करता है। इसके पश्चात कर्नल चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे युवा शक्तियों में से एक है और एनसीसी जैसी संस्थाएँ देश के युवाओं को दिशा देने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने cadets को ईमानदारी, जिम्मेदारी और समर्पण की भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि “एनसीसी का प्रशिक्षण केवल परेड ग्राउंड तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही एक सच्चे कैडेट का परिचय है। कर्नल चौहान ने cadets को प्रोत्साहित किया कि वे एनसीसी की सीख जैसे अनुशासन, समयबद्धता, स्वच्छता, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व—को समाज में भी लागू करें और भविष्य में जब देश की सेवा का अवसर मिले, तो गर्व और निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करें। विद्यालय प्रशासन एवं एनसीसी टीम ने कर्नल चौहान का स्वागत एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन NCC गीत , राष्ट्रगान और भारत माता की जय के साथ हुआ।
GIPHY App Key not set. Please check settings