हिमवंती मीडिया/छछेती(रवीना)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छछेती में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के प्रधान अंशुल गोयल और उनकी धर्मपत्नी चारुल गोयल रही। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ शिक्षाविद अजय शर्मा, प्रेमपाल ठाकुर, विनोद शर्मा, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद उन्हें शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें भांगड़ा, गिद्दा, लघु नाटिका और पहाड़ी नाटी शामिल थे।
इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष भर में शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान मुख्य अतिथि अंशुल गोयल ने कहा, कि बच्चों को अनुशासन में रहना चाहिए, ओर सच्चाई के साथ चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर हर दिन कुछ नया सीखना चाहिए।” इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार ऐसा अवसर मिला है और यहाँ का माहौल हमेशा यादगार रहेगा। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
GIPHY App Key not set. Please check settings