हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मंडल पांवटा साहिब ने जनकल्याण के उद्देश्य से शिव मंदिर, नारिवाला में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। इस शिविर में क्षेत्र के कई नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
शिविर के मुख्य अतिथि पांवटा के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने स्वयं सभी स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजयुमो द्वारा समय‑समय पर किए जाने वाले ऐसे जनहित कार्य स्वस्थ समाज निर्माण में महत्वपूर्ण कदम हैं।
शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम और यूरिक एसिड सहित कई आवश्यक जांचें पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। जांच प्रक्रिया एवं तकनीकी व्यवस्था डॉ. लाल पैथ लैब्स, पांवटा साहिब के सहयोग से सुनिश्चित की गई। भाजयुमो कार्यकर्ताओं की टीम ने पूरे समर्पण के साथ मार्गदर्शन व सहायता प्रदान की। मुख्य अतिथि ने युवा मोर्चा की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है और ऐसी पहल को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा मोर्चा पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
GIPHY App Key not set. Please check settings