हिमवंती मीडिया/पाँवटा साहिब
किड्स पैराडाइस स्कूल में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया। इस दिन सभी बच्चे खूब उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न तरह की गेम्स करवाई गई। प्ले/नर्सरी क्लास के बच्चों ने कप बॉल, वाली गेम खेली। वहीं एल.के.जी के बच्चों ने दो‑रिंग वाली गेम खेली। यू.के.जी. एवं फर्स्ट क्लास के बच्चों ने भी अन्य तरह की गेम्स खेली। बता दे कि समारोह के अंत में स्कूल की डायरेक्टर चारुल गोयल ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला और विजेता बच्चों को मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए। विजेता रहे कप बैलेंसिंग गेम में प्रथम स्थान पर मेहुल तथा द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी रही।
स्टिक शोल्डर रेस में प्रथम स्थान पर मेहुल तथा द्वितीय स्थान अक्षत ने प्राप्त किया। बोल बैलेंस गेम में अनन्या अगमजोत ने प्रथम स्थान तथा आरुष देवनया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टू रिंग रेस में शार्दिक प्रथम और अरुणिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉन बेले सिंग रेस में प्रणव प्रथम और हार्दिक द्वितीय स्थान पर रहा। थ्री लेग रेस में प्रत्यक्ष प्रणव ने प्रथम और अयांश तविश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्रों को जूस पिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
GIPHY App Key not set. Please check settings