हिमवंती मीडिया/पाँवटा साहिब(प्रीति चौहान)
शनिवार को राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम नवरंग रखी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन की डायरेक्टर नसीमा बेगम रही। साथ ही डाइट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ओर समाजसेवी केडी शर्मा, ऑर्गेलो हर्बल केयर के एमडी मुकेश बटारा, समाजसेवी गुरनाम ओर सिंह समाजसेवी अविनाश सैनी ने स्कूल में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य एम. आर वर्मा ओर स्कूल के अन्य स्टाफ ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
इसके साथी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी भी इस आयोजन में शामिल हुए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने नाटी प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को शॉल और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साल भर में शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट करने प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रबंधन ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक तथा बच्चों के अभिभावक शामिल हुए।
GIPHY App Key not set. Please check settings