हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर स्थानीय बी. आर. सी. परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नाथूराम चौहान ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के साथ समय बिताना उनका “सौभाग्य” है और इस अवसर के लिए बी. आर. सी. के पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया।
नाथू राम चौहान ने कहा कि उन्होंने समाज में कई बड़े कार्य किए हैं, पर आज जो भावनात्मक अनुभूति हुई, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि किसी भी कठिनाई में वे हमेशा उनसे संपर्क कर सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई समाज नहीं है जिसके लिए उन्होंने काम नहीं किया, लेकिन अब से दिन‑रात इन बच्चों के लिए काम किया जाएगा और वह दिन दूर नहीं जब ये बच्चे अपने माता‑पिता के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बच्चों की विशेष क्षमताओं को सराहते हुए कहा कि बड़े‑बड़े संत, महात्मा और विश्वविद्यालय भी वह सब नहीं सिखा सकते जो इन “स्पेशल” बच्चों से मिलता है।
GIPHY App Key not set. Please check settings