हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब शिव मंदिर‑बद्रीपुर धर्मशाला में आयोजित भाजपा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में पार्टी के जिला सिरमौर प्रभारी एवं प्रदेश सचिव संजय ठाकुर ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन वर्षों में जनता को केवल भ्रमित किया है और महिलाओं को 1,500 रुपये, एक लाख नौकरियों, तथा “10 गारंटियों” जैसे वादे सिर्फ कागज़ी सपने हैं । संजय ठाकुर ने कहा कि हर पंचायत से लेकर विधानसभा तक भाजपा पूरी तरह तैयार है और कांग्रेस को जवाब देने के लिए कमर कस ली है।
सम्मेलन में राकेश डोगरा (सह‑प्रभारी) ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, विशेष रूप से सरकारी ठेकेदारों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कई ठेकेदार तीन साल से ट्रेजरी के दरवाज़े खुलने का इंतजार कर रहे हैं और सरकार केवल अपने मित्रों को ही लाभ दे रही है । भाजपा मंडल अध्यक्ष हितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पांवटा व आंज‑भोज मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भी हितेंद्र कुमार ने किया, जिससे सम्मेलन अधिक संगठित और ऊर्जा से भरपूर बना । विधायक सुखराम चौधरी ने इस अवसर पर बताया कि इस बार पांवटा साहिब में 10 % तक वोट बढ़ाकर जीत सुनिश्चित की जाएगी और 106 बूथों पर लीड लेकर 21,000 वोटों से जीत दर्ज की जाएगी। उन्होंने महिला मोर्चा, युवा मोर्चा तथा सभी बूथ कार्यकर्ताओं को प्रत्येक महिला, मतदाता और परिवार को भाजपा से जोड़ने का निर्देश दिया ।सम्मेलन में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश सैनी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवानी वर्मा, युवा पांवटा मोर्चा संयम गुप्ता, गिरिपार अंजभोज युवा मोर्चा अध्यक्ष भगवान दास, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश कुमार, एससी मोर्चा अध्यक्ष दीपक मनलहंश व राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings