हिमवंती मीडिया/नाहन
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कन्नीधार (बिरला पंचायत) स्थित एससी बस्ती में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक भवन क्षेत्रवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करने, सामाजिक एकता को मजबूत करने तथा विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यह भवन आने वाले समय में ग्रामीणों के लिए एक सशक्त सामाजिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा। इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता पर महंगाई का सबसे बड़ा वार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने डीज़ल पर वैट तिगुना कर आम लोगों की कमर तोड़ दी है। बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी की गई है, फ्री यूनिट योजना बंद कर दी गई है, जिससे 28 लाख उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त टैक्स और उपकर का सीधा बोझ पड़ा है। अस्पताल की पर्ची शुल्क, सीमेंट तथा राशन की कीमतों में वृद्धि कर गरीब और मध्यम वर्ग पर सीधा आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।
सुरेश कश्यप ने कांग्रेस सरकार को सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों के हालिया बयान इसकी स्पष्ट पुष्टि करते हैं। उन्होंने मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि यह साबित करता है कि कांग्रेस नेतृत्व सनातन संस्कृति और राष्ट्रवादी संगठनों के प्रति घृणास्पद मानसिकता रखता है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस प्रकार की सोच और बयानबाज़ी का हर स्तर पर विरोध करेगी और प्रदेश की जनता को कांग्रेस की वास्तविक मानसिकता से अवगत करवाती रहेगी। कश्यप ने कहा कि भाजपा सदैव जनता के हितों, विकास और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings