हिमवंती मीडिया/शिवपुर(रवीना)
गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक और वरिष्ठ शिक्षाविद सरदार प्रीतम सिंह ने शिरकत की। स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्य द्वार पर अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। स्कूल के प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र धीमान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों की साल भर की उपलब्धियां सभी के समक्ष रखी। उन्होने कहा कि शिक्षा , खेलों ओर और अन्य गतिविधियों में स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। जिसमें हिमाचली नाटी,, पंजाबी गिद्दा, भंगड़ा, हरियाणवी नृत्य, योगा आदि। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है। शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में विद्यार्थी स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि शिवपुर स्कूल लगातार बेहतर कार्य करता जा रहा है। शिक्षा की जड़ों को और मजबूत करने के लिए स्कूल प्रशासन भी मशक्कत कर रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभ आशीष दिया। स्कूल के इस विशेष कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियां और गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
GIPHY App Key not set. Please check settings