हिमवंती मीडिया/शिमला
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कबड्डी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली पांच हिमाचल की बेटियां जिसमें तीन सिरमौर, एक मंडी, एक चम्बा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाकर लौटी हैं। लेकिन इसी अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार से कड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विश्व मंच पर भारत का झंडा बुलंद करने वाली इन बेटियों के लिए अब तक न तो सम्मान राशि घोषित की गई है और न ही कोई औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। सरकार की यह चुप्पी खिलाड़ियों के मनोबल पर चोट पहुंचाती है।
बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में क्रिकेट खिलाड़ी रेणुका ठाकुर को दिए गए एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का भाजपा स्वागत करती है, लेकिन खेल नीति में समानता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “जब रेणुका को एक करोड़ दिया जा सकता है, तो कबड्डी विश्व कप विजेता इन चार खिलाड़ियों को भी वही सम्मान मिलना चाहिए। ये बेटियां भी वहीं मंच पर खड़ी होकर भारत का नाम रोशन करके आई हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि और सरकारी नौकरी प्रदान करने की घोषणा करे। इससे न केवल इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा बल्कि हिमाचल की नई पीढ़ी भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना किसी भी सरकार का दायित्व है, और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को समय पर सम्मानित करना उनकी उपलब्धियों के प्रति वास्तविक आदर है। सरकार की मौन नीति खिलाड़ियों और उनके परिवारों के साथ न्याय नहीं करती।
GIPHY App Key not set. Please check settings