हिमवंती मीडिया/संजौली
राजकीय महाविद्यालय संजौली के राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं विचारोत्तेजक कार्यक्रम का राजकीय महाविद्यालय संजौली के राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर भारती भागड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, उनके साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समन्वयन विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम चंदेल के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके पश्चात संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। इसके उपरांत बीए अंतिम वर्ष के छात्र पीयूष शर्मा के नेतृत्व में “संवैधानिक विकास एवं दिव्यांगजन अधिकार”विषय पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में अदिति (बीए अंतिम वर्ष) के नेतृत्व में प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य ने राष्ट्रप्रेम
की भावना को सजीव किया। मानसवी के नेतृत्व में प्रस्तुत नाटिका “यदि हमारे मौलिक अधिकार समाप्त हो
जाएं?” ने दर्शकों को संवैधानिक चेतना से जोड़ने का कार्य किया। अनन्या धरटा (बीए अंतिम वर्ष) के नेतृत्व
में “विविधता में एकता” विषय पर रैंप वॉक ने भारत की सांस्कृतिक बहुलता को दर्शाया। दीपिका, दिशा, दिव्यांश एवं ध्रुव द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री “भारत: रियासतों से राष्ट्र तक” ने भारत के एकीकृत गणराज्य बनने की ऐतिहासिक यात्रा को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। इसके पश्चात पारंपरिक नाटी नृत्य ने स्थानीय सांस्कृतिक रंगों की छटा बिखेरी। प्राचार्या प्रो. भारती भागड़ा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों की प्रस्तुति को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम चंदेल द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
GIPHY App Key not set. Please check settings