भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश तथा हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय चंबा में डॉक्टर प्रशांत रमण रवि द्वारा लिखित काव्य संग्रह पहाड़ में प्रार्थना का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के सचिव व भाषा कला एवं संस्कृति, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क तथा उर्जा विभाग के सचिव राकेश कंवर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि चंबा के प्रमुख समाजसेवी पद्मश्री विजय शर्मा इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला के प्रोफेसर चंद्रकांत, कवि एवं लेखक अजय, सहायक प्रोफेसर (हिंदी) स्नेहदीप तथा डॉ सत्यनारायण स्नेही सहित अनेक वक्ताओं ने डॉ प्रशांत रमन रवि के नव विमोचित काव्य संग्रह पहाड़ में प्रार्थना के संबंध में लेखक के काव्य संग्रह से जुड़े विभिन्न विषयों के संबंध में अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर राकेश कंवर ने अपने संबोधन में डॉ प्रशांत रमन रवि द्वारा पहाड़ में प्रार्थना नामक काव्य संग्रह के माध्यम से समाज को शिक्षित व संवेदनशील बनाने के प्रयासों की सराहना की।
GIPHY App Key not set. Please check settings