हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(रवीना)
पांवटा साहिब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर जिला‑स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा पांवटा साहिब के वाई प्वाइंट से शुरू होकर रामलीला मैदान में संपन्न हुई। कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप और विधायक सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान सांसद कश्यप ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता का संदेश दिया था और वह संदेश घर‑घर पहुँचना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जयंती को एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता, संजय ठाकुर, राकेश डोगरा, रमेश तोमर, हितेंद्र कटारिया, कुमार, शिवानी वर्मा और ओम प्रकाश सहित कई मौजूद रहे। पदयात्रा का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के एकता और अखंडता के आदर्शों को जन‑जन तक पहुँचाना तथा युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहित करना था।
GIPHY App Key not set. Please check settings