हिमवंती मीडिया/शिमला
कसुपंटी निर्वाचन की ग्राम पंचायत धरेच में बीते एक वर्ष से पटवारी का पद रिक्त होने से धरेच व सतोग पंचायत के सैंकड़ों लोगों को राजस्व कागजात लेने के लिए काफी परेशानी हो रही है। सतोग पंचायत के गरपैया निवासी हरिचंद शर्मा ने बताया कि वह पिछले 11 दिनों से लगातार पटवार घर धरेच आ रहे हैं परंतु पटवार घर में हर बार ताला लटका हुआ मिलता है। इसी प्रकार सतोग पंचायत के उप प्रधान दिनेश शर्मा, माता राम, राजेश, जगी राम, कमल कुमार, ज्ञान सिंह, नरेश सहित अनेक लोगों ने बताया कि भूमि के कागजात लेने के लिए वह बीते कुछ दिनों से लगातार धरेच पटवार घर में आ रहे हैं और सांय को निराश होकर घर लौटना पड़ता है। बता दें पटवार सर्कल धरेच के तहत दो पंचायतें धरेच व सतोग आती है और इन दोनेों पंचायत के लोगों को भूमि एवं अन्य राजस्व संबधी प्रमाण पत्र लेने में काफी परेशानी पेश आ रही है।
वर्तमान में धरेच पटवार सर्कल का चार्ज नहोल के पटवारी को सौंपा गया है जिन्हें सप्ताह में दो दिन पटवार सर्कल धरेच में बैठने के विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए है। पटवार सर्कल नहोल में काम की अधिकता होने से संबधित पटवारी समय नहीं निकाल पा रहे हैं। धरेच व सतोग पंचायत के लोगों ने सरकार से धरेच में पटवारी का रिक्त पद भरने की मांग की है। नायब तहसीलदार अंशुल कश्यप से जब इस बारे बात की गई। उन्होने बताया कि धरेच पटवार सर्कल में पद रिक्त होने पर इसका चार्ज पटवारी नहोल को दिया गया है। उन्होने बताया कि पटवारी नहोल को धरेच में दो दिन अनिवार्य रूप से बैठने बारे आदेश दिए जाएगें ताकि लोगों को कोई परेशानी पेश न आए।
GIPHY App Key not set. Please check settings