हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग ने अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमे स्थानीय प्रधान दिनेश जागटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि समाजसेवी एवं व्यवसायी टिंकी शर्मा और अमित शर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मेधावी बच्चे अपना पुरस्कार पाने के लिए प्रातः से ही काफी उत्सुक एवं उत्साहित थे। बीते शैक्षणिक सत्र के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल व अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को करीब चार सौ पुरस्कारों से नवाजा गया। इस मौके पर विद्यालय द्वारा प्रकाशित ज्ञान दीपिका स्मारिका का भी विमोचन किया गया। उन्होने बताया कि पाठशाला में रोबेटिक लैब में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के अविष्कार और खोज करवाई जा रही है। ईको क्लब में राज्य के एक सौ श्रेष्ठ स्कूलों में से चियोग स्कूल को सबसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। खेल गतिविधियों में इस विद्यालय से अंडर 19 वर्ग में छात्र वर्ग में 11 और छात्रा वर्ग में 14 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ।
जिसमें से कोराश प्रतियोगिता में इशिता और कराटे में सेजल का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। विद्यालय की छात्र छात्राओं ने मनमोहक पोशाकों में प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में आए लोगों को बांधे रखा। पहाड़ी नाटी पर पूरा पांडाल झूम उठा। मुख्य अतिथि प्रधान दिनेश जागटा ने कहा कि वर्ष 1951 में चियोग में प्राथमिक पाठशाला स्थापित हुई थी। उन्होंने कहा कि बीते 75 वर्षों में इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके असंख्य मेधावी विद्यार्थी सरकारी, गैर सरकारी, राजनैतिक सहित अन्य क्षेत्रों में अपना योगदान दे चुके हैं। शिक्षक हरिकृष्ण शर्मा और बबीता शर्मा ने बखूबी से मंच संचालन करके दर्शकों को बांधे रखा। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान रमेश वर्मा, मोंहन चंदेल, कलिराम धीमान, गीता राम वर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, डॉ0 दयानंद शर्मा, भंडारी लच्छी राम, श्याम सिंह वर्मा, हीरा सिंह जागटा,गोपाल शर्मा सहित स्थानीय व आसपास स्कूलों के शिक्षक गण, अभिभावक गण, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न महिला मंडल, युवक मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings