हिमवंती मीडिया/नाहन
जिला सिरमौर के उप मंडल संघ में उपमंडल स्तरीय विकासात्मक कार्य एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपाध्यक्ष ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि पिछले वर्ष से अपार्टमेंट रह रहे कार्य में तेजी लाई जाए तथा शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि विकासात्मक कार्य एवं याचिका सुरक्षा समिति की बैठक समय-समय पर आयोजित की जायेगी। यह बैठक विभाग और जनता के बीच बेहतर समन्वय और बैठक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्हें उम्मीद है कि बैठक के माध्यम से लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सकेगा। विनय ने कहा कि पालर-पीडियाधार सड़क मार्ग पर 459.25 लाख रुपये और चांदना-खिलाधार सड़क मार्ग पर 364.13 लाख रुपये, गेहल-डिमिना-डसाकना लिंक रोड पर 217.52 लाख रुपये और चांदना-खिलाधार सड़क मार्ग पर 275.37 लाख रुपये का 90 प्रतिशत काम किया गया है। उपाध्यक्ष ने रेणूका बांध परियोजना के अधिकारियों से कहा कि वह प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आईटीआई में प्रभावित परिवारों के दलों की योजना एवं पुनर्स्थापन योजना के तहत प्रगति करने के लिए कहा है।

GIPHY App Key not set. Please check settings