हिमवंती मीडिया/पाँवटा साहिब(प्रीति चौहान)
पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरघाट में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंज फार्मा कंपनी के चेयरमैन लखविंदर पाल सिंह पूरी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पांवटा साहिब के नामी व्यवसाई देवेंद्र शर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित करके किया। स्कूल के प्रधानाचार्य बीआर राणा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बता दें कि रामपुर घाट स्कूल औद्योगिक क्षेत्र रामपुर घाट में स्थित है। जहां प्रवासी मजदूरों के बच्चे अधिक संख्या में पढ़ते है। स्थानीय कंपनियों की ओर से स्कूल के लिए समय समय पर कई तरह की मदद की जाती है। इस दौरान विद्यार्थियों ने भांगड़ा, नाटी, हरियाणवी नृत्य, लघु नाटिका सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनको देख स्वयं मुख्य अतिथि भी झूम उठे। ओर विद्यार्थियों को खूब आशीर्वाद दिया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में विद्यार्थी स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। ओर स्कूल प्रशासन भी बेहतर करने का प्रयास कर रहा है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या पढ़ने में आती है तो वे हमेशा मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे। साथ ही कहा कि स्कूल के मुख्य मंच पर भी शेड बनाएंगे। खेल मैदान को ओर बेहतर बनाएंगे। उन्होंने सभी कक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को धनराशि दी। ओर कहा कि जो विद्यार्थी बोर्ड की कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उनकी पढ़ाई का सारा खर्चा नंज फार्मा की ओर से उठाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पांवटा साहिब के कई स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक भी शामिल हुए। मुख्य रूप से प्रसिद्ध व्यवसाई सुशील कपूर भी शामिल हुए। जिन्होंने बच्चों की खूब सराहना की। बेस्ट बॉय ऑफ द ईयर अभय चौहान कक्षा 10वीं को चुना गया।
साथ ही बेस्ट गर्ल्स ऑफ द स्कूल वंशिका कक्षा 12वीं को चुना गया। स्कूल में ट्रैक एंड ब्लूम समूह पांवटा की महिलाएं भी पहुंची। जिनका सामाजिक और आर्थिक रूप से स्कूल को खूब सहयोग रहता है। मंच संचालन टीजीटी आर्ट्स की शिक्षिका पद्मा कपूर ने किया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
GIPHY App Key not set. Please check settings