हिमवंती मीडिया/नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब नाहन में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला स्तर पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन समाज में स्वतंत्र और उत्तरदाई प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका के सम्मान में मनाया जाता है। हमेशा से ही मीडिया लोगों के हितों की रक्षा करने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस ‘‘बढती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण’’ विषय पर आधारित है। उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े कर्मियों से आग्रह किया कि समाचार की विश्वसनीयता को बनाए रखे।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की सहायक प्रोफेसर डॉ. पंकज ने मीडिया की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए पत्रकारो को सतर्कता, जागरूकता व निष्पक्षता के साथ कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने आर्टीफिश्यल इंटेलीजेंस के कारण बढ़ती भ्रामक सूचनओं से सतर्क रहने को भी कहा। इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. संजीव अत्री वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया मे पारदर्शिता की महत्वता पर प्रकाश डाला और मीडिया पाठकों एवं दर्शकां को वास्तविक एवं भ्रामक खबरों के बीच में अंतर की परख करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ पत्रकारिता क्षेत्र में तकनीकी परिवर्तन भी देखा जा रहा है। इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ममता नेगी ने मुख्यअतिथि, अन्य अतिथीगणों तथा पत्रकारों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय प्रेस दिवस की महत्ता पर अपने विचार सांझा किए।
GIPHY App Key not set. Please check settings