हिमवंती मीडिया/मंडी
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मंडी में कल रविवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद की ओर से परिचर्चा के लिए मुख्य विषय बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण दिया गया है।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम का आयोजन 16 नवंबर, 2025 को प्रातः 11.00 बजे डीआरडीए सभागार मंडी में होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद की ओर से इस वर्ष प्रेस दिवस के अवसर पर दिए गए विषय को केंद्र में रखकर पत्रकारिता के समकालीन स्वरूप और वर्तमान चुनौतियों पर परिचर्चा की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मंडी जिला मुख्यालय स्थित सभी प्रेस प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों की सहभागिता रहेगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings