हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलने वाले जनजातीय गौरव पखवाड़े का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के अध्यापकों ने जनजातीय लोगों के संस्कृति तथा वहां के खान-पान वेशभूषा लोगों के रहन-सहन आदि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रभारी हेमा सैनी ने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें जनजातीय भोजन के लिए एक मेला भी लगाया गया था। वहीं पोस्टर स्लोगन कंपटीशन और भाषण प्रतियोगिता हुई।

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कुमारी सनम के एकल जौनसारी और सिरमौरी नृत्य ने सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्य ने जनजाति के लोगों का इतिहास पौराणिक कथाओं में जनजातीय लोगों का महत्व जैसे एकलव्य और शबरी के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि यदि सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा मिलता है तो यह हिमाचल की आठवीं जनजाति सूची में शामिल हो जाएगा। कार्यक्रम में प्रवक्ता हेमा सैनी,कांता शर्मा , जेपी तोमर, रमेश चौहान, शांति वर्मा ,राजुल चौहान ठाकुर ,गुलाब सिंह ठाकुर,कुलदीप ठाकुर सुनीता गोयल ,रचना गुलरिया,विनय कुमारी,किरण चौधरी ,रमनप्रीतिकौर, ओ पी शर्मा,अक्षय आदि उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings