हिमवंती मीडिया/कालाआंब
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फामेसी, कालाआंब में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय “डायबिटीज एंड वेल-बीइंग” था, जिसमें विद्यार्थियों को मधुमेह के कारणों, लक्षणों, रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका और विशु (द्वितीय वर्ष बी.फामेसी) ने प्राप्त किया।
वाक-विचार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान सैयद, द्वितीय स्थान आययन गुप्ता और तृतीय स्थान सना (सभी द्वितीय वर्ष बी.फामेसी) ने प्राप्त किए। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गगनदीप, वरुण और अंश की टीम ने, द्वितीय स्थान अंचल, कोमल कुमारी और ज्योत्सना की टीम ने तथा तृतीय स्थान अंशुल, वंशवर्धन और अहिप्रत की टीम ने अपने नाम किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राम लाल शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल अकादमिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व क्षमता और स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारी को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को मधुमेह के बारे में जागरूक करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
GIPHY App Key not set. Please check settings