हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पाँवटा साहिब में भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। यह आयोजन श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा हर साल करवाया जाता है, ठीक इस वर्ष भी 15वीं वार्षिक रथयात्रा निकली थी। यह रथयात्रा बद्वीपुर शिवमंदिर से सुबह 10 बजे निकल कर मेन बाजार से होते हुए गीता भवन होते हुये भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस रथ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया।
पाँवटा साहिब के कई सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया। श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट का इस आयोजन में पाँवटा साहिब की भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर समीति, शिवमंदिर बद्रीपुर, सब्जी मंडी समिति सनातन धर्मसभा खाटूश्याम समिति भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल, नव शिवशक्ति युवा माडल सहित पविटा साहिब कि सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग रहा। इस आयोजन में बाहरी राज्यों से भी सैकड़ों भक्त पंहुचे और जगह-जगह जलपान के स्टोल भी लगाए गए थे जिसका सभी श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
GIPHY App Key not set. Please check settings