हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज बाल दिवस मनाया गया। जिसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल ने मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ अभिनव बंसल विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस खास दिवस पर वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर सभी उपस्थित लोगों व विद्यालय की छात्राओं द्वारा गीत गाकर देश को नमन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य एम आर वर्मा ने सभी का स्वागत किया। आज के इस विशेष कार्यक्रम में पांवटा साहिब रोटरी सखी संस्था की तरफ से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसका विषय था मेरा कूड़ा मेरी संपत्ति। वहीं पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देने के लिए रोटरी सखी द्वारा एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि अंशुल गोयल ने बताया कि आज का युवा देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब हर तरह से विद्यार्थियों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी बच्चे की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल की छात्रा तानिया तथा द्वितीय अनन्या शर्मा और पीएम श्री कन्या विद्यालय की छात्रा रही। पर्यावरण संदेश देने के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रथम स्थान पर नव्या तथा द्वितीय स्थान वंदना पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रही। रोटरी सखी संस्था की तरफ से इन छात्रों को पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस बाल दिवस कार्यक्रम में अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था। कार्य क्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल अभिनव बंसल महेश खुराना रोटरी सखी की प्रेजिडेंड अंजलि सिंगला,अलका शर्मा, कृष्ण खन्ना,, संजुला जीवन प्रकाश जोशी, नंद लाल शर्मा, रणदेव स्कूल का स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings