हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा में आज बाल दिवस का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अरविंद गोयल, मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ निर्देशिका पूनम गोयल, शैक्षिक निर्देशन रिटायर्ड अजय शर्मा व अंशुल गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। इस दौरान अंशुल गोयल ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन देते हुए निरंतर प्रगति, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को अपना एक गोल बनाना है ताकि आप उसी गोल को लेकर आने वाले समय में कुछ बन सको। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं। कार्यक्रम का मंच संचालन आठवीं कक्षा की छात्राएँ हिमानी, लावण्या और महिमा ने किया। नवमी कक्षा की छात्राओं ने स्वागत–गीत पर आकर्षक नृत्य कर अतिथियों का अभिनन्दन किया और तनीष्ठा ने बाल दिवस पर प्रभावशाली भाषण दिया। दसवीं कक्षा की सानिया को “प्रधान छात्रा (हेड गर्ल)” तथा नैतिक को “प्रधान छात्र (हेड बॉय)” घोषित किया गया।

नवमी कक्षा की जिया को “उप–प्रधान छात्रा (असिस्टेंट हेड गर्ल)” तथा नवमी कक्षा के आयुष को “उप–प्रधान छात्र (असिस्टेंट हेड बॉय)” के रूप में नियुक्त किया गया। पाँचवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘चंदा चमके चम–चम’ पर प्रस्तुति दी। आठवीं कक्षा की छात्राओं ने पंजाबी गीत ‘मेरी वर्गी नी लैबनी’ पर मोहक प्रस्तुति देकर विशेष सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन उप–प्रधानाचार्य रीता शर्मा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम शिक्षिका नीतू सिंह के निरीक्षण में संपन्न हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने पोस्टर–मेकिंग गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए चाचा नेहरू के सुंदर चित्र बनाए। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल, शैक्षिक निर्देशन अजय शर्मा तथा प्रधानाचार्या आशु शर्मा ने सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

GIPHY App Key not set. Please check settings