हिमवंती मीडिया/शिमला
बीते 25 वर्षों से कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस का लगातार प्रतिनिधित्व होने के बावजूद भी जुग्गर गांव के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। यह आरोप कसुपंटी भाजपा नेत्री एवं सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, शंशांक अत्री सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों ने जारी संयुक्त बयान में लगाया है। इनका कहना है कि हैरत का विषय है कि कसुपंटी से काबीना मंत्री होने के बावजूद भी आज तक जुग्गर गांव के लिए पेयजल योजना नहीं बन पाई है जबकि अनिरूद्ध सिंह पिछले तीन टर्म से इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार विधायक है। सवाल यह उठता है कि क्या विधायक इस गांव की समस्या से अनभिज्ञ है। जितेन्द्र भोटका ने बताया कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में हर घर को नल और हर नल में जल उपलब्ध करवाने के लिए उदारता से धनराशि दी गई है इसके बावजूद भी सरकार लोगों को घर में पानी उपलब्ध करवाने पर विफल रही है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर को पानी उपलब्ध करवाना जल शक्ति विभाग का जिम्मा है।
उन्होंने बताया कि यदि सरकार व विभाग का सकारात्मक रवैया हो तो 135 आबादी वाले जुग्गर गांव के लिए एक अच्छी योजना बन सकती है। जेएसवी विभाग स्वयं लाचार पड़ा है। एक जेई के पास सात सेक्शन का जिम्मा है ऐसे में लोगों को पेश आ रही पीने के पानी की समस्या का समाधान कैसे होगा। उम्रदराज बुद्धि सिंह, ख्याली राम जैसे बुजुर्गांे ने सारी उम्र पानी ढोने में लगा दी। जिससे प्रतीत होता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रतिनिधि झूठे वायदे करके लोगों से वोट लेते हैे और बाद में सबकुछ भूल जाते हैं। कसुंपटी भाजपा ने सुक्खु सरकार से मांग की है कि जुग्गर गांव के लिए पेयजल और सिंचाई योजना के लिए सर्वे करवाया जाए तथा नलटड़ी खडड से इस गांव के लिए पानी लिफ्ट योजना तैयार की जाए ताकि इस गांव की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सके।
GIPHY App Key not set. Please check settings