हिमवंती मीडिया/श्री रेणुका
नवदुर्गा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैडोन श्री रेणुका जी में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाला क्यार की प्रभारी CHO अंबिका कपिला व आशा वर्कर सुमन विशेष तौर पर उपस्थित रही। कपिला ने आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ सदस्यों को तंबाकू के उपयोग से होने वाले विभिन्न व असाध्याय रोगों जैसे कि कैंसर इत्यादि के बारे में जागरूक किया। कपिला ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि यदि आप एक बार तंबाकू का सेवन करते हैं तो इससे युवाओं में नशे की लत पड़ जाती है फिर वह अन्य गंभीर नशे करने लगते हैं जिससे कि फिर युवावस्था में ही युवाओं की मौत हो जाती है।
CHO अंबिका कपिला ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सचेत किया कि आप सभी की आयु इस मोड़ पर है किसी भी बुरी संगति में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर सकते हैं अतः आप सभी सचेत रहें व बुरी संगति से दूर रहें। कपिला ने नवदुर्गा आईटीआई बैडोन श्री रेणुका जी के स्टाफ व सभी प्रशिक्षणार्थियों को तंबाकू सेवन करने के विरुद्ध शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर कपिला के अतिरिक्त आशा वर्कर सुमन व नवदुर्गा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक इंद्रप्रकाश गोयल प्रधानाचार्य व स्टाफ में संजय कुमार, नीरज कुमार , रोहित ठाकुर व किशन इत्यादि उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings