हिमवंती मीडिया/संजौली
राजकीय महाविद्यालय संजौली की एनएसएस इकाई ने “Yuva Aapda Mitra Scheme” के अंतर्गत सात दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को आपदाओं के समय राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सक्षम बनाना था। इस कार्य क्रम में स्वयंसेवकों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, और विषैले जीव-जंतुओं के काटने से संबंधित सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान की गई। रेस्क्यू तकनीक, सी.पी.आर. (Cardiopulmonary Resuscitation), बैंडेज और स्लिंग बांधने के तरीके, गांठें और हिचेस (Knots & Hitches), तथा ट्रायेज सिस्टम (Triage Tagging) जैसी उपयोगी विधियों का अभ्यास किया गया।
14 स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से शिविर में भाग लिया और Medical First Responder (MFR) का कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया। दिन 1-2: भूकंप एवं बाढ़ सुरक्षा दिन 3: आपातकालीन बचाव विधियाँ व सी.पी.आर. दिन 4: बैंडेज, स्लिंग व रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग दिन 5: मानव शरीर प्रणाली एवं विषैले काटों की पहचान व प्राथमिक उपचार दिन 6: स्ट्रेचर लेशिंग, ट्रायेज प्रणाली व भूस्खलन प्रबंधन दिन 7: व्यवहारिक परीक्षा एवं समापन सत्र।
GIPHY App Key not set. Please check settings