हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
40वीं राज्यस्तर योगा व कल्चर प्रतियोगिता हमीरपुर के नादौन में लड़के व लड़कियों के वर्ग में 4 नवंबर सें शुरू हुई थी। इस प्रतियोगिता में लड़को के वर्ग में आर्टिस्टस्टिक योग, रीदमिक योग सिल्वर मैडल व आल ओवर सेकंड रनर अप का ख़िताब जिला सिरमौर को मिला। इस उपलब्धि ऐ डी ई पी ओ बीर सिंह ऑफिस इंचार्ज अजय शर्मा ने टीम कोच इंचार्ज सिरमौर को इस उपलब्धि पर बधाई दी। वही स्कूल प्रागण पहुंचने पर हर्ष व कोच धर्मेंद्र चौधरी का जोरदार स्वागत फूल मालयों व ढ़ोल नगाड़ों के साथ हुआ। स्कूल सेक्टरी शशि गुप्ता ने स्टेज सें कोच व खिलाड़ियों का करतल ध्वनि सें स्वागत व उपलब्धियों को स्टेज सें पुरे विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लगतार स्कूल खेलो में रिकॉर्ड तोर अचीवमेंट प्राप्त कर रहा है।
प्रिंसिपल रघुबीर तोमर एच टी अदृश्य एहमद ने खिलाड़ियों व कोच को स्टेट लेवल पर विशेष कर इस उपलब्धि को बधाई दी। इस उपलब्धि पर स्टॉफ स्कूल चतर चौहान, उर्मिल शर्मा, सुशील शर्मा, राकेश, ओमप्रकाश, बलदेव,किरण कपूर, लता, ज्योति शास्त्री, किरण एल टी, सोमचंद, व प्राइमरी स्टॉफ उपस्थित रहा।
GIPHY App Key not set. Please check settings