हिमवंती मीडिया/मंडी
हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के अंतर्गत खंड परियोजना प्रबंधन इकाई, मंडी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से साढ़े चार माह का हथकरघा प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 नवम्बर से कटौला में प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ आज ग्राम पंचायत कटौला के उप प्रधान शिव चंद की उपस्थिति में किया गया। खंड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी के डॉ. राजेश ने उद्घाटन अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया, ताकि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम बढ़ा सकें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि साढ़े चार माह होगी, जिसके दौरान प्रतिभागी महिलाओं को प्रति माह तीन हजार रुपए मानदेय प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण से संबंधित समस्त व्यय हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना द्वारा वहन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए बहाव सिंचाई योजना कलेहड़ से कटौला, पधर से आरंग, रोपड़ी खड्ड से माहोर गाड़ तथा खलगवाड़ नाला से टिकरू क्षेत्र की 15 महिलाओं का चयन किया गया है। प्रशिक्षण का संचालन हाटेश्वरी हथकरघा सोसाइटी, बग्गी द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी डॉ. हंसराज, हाटेश्वरी हथकरघा सोसायटी के संचालक सिधु राम तथा बहाव सिंचाई योजना कलेहड़ से कटौला के प्रधान कृषक विकास संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings