हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति चौहान)
पांवटा साहिब में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। कभी सरे आम लड़ाई झगड़े तो कहीं देर रात मर्डर के मामले सामने आते है। इतना ही नहीं पांवटा पुलिस ओर प्रशासन के नाक तले ही अवैध खनन धड़ल्ले से चलता है। जिस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। जिला मुख्यालय नाहन के पुलिस अधिकारी पांवटा में अवैध खनन गतिविधियों को रोकने का प्रयास कर रहे है। पांवटा पुलिस इन सब को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं, ताजा मामला पांवटा साहिब के अवैध खनन से जुड़ा है। जहां खनन सामग्री ट्रांसपोर्ट को लेकर एक युवक की हत्या हुई है। पांवटा साहिब के केदारपुर में कलेसर हरियाणा के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते खूनी झड़प हो गई। इस दौरान अशरफ अली, पुत्र खैरदीन, निवासी कलेसर, तहसील प्रतापनगर, जिला यमुनानगर उम्र 35 वर्ष बुरी तरह से घायल हुए। उसके बाद उक्त व्यक्ति को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद युवक को यमुनानगर ले गए जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दरअसल, बताया जा रहा है कि आशिक के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में उसका भाई खुर्शीद सहित अन्य युवक बैठा था। उन्होंने मृत युवक को गाड़ी से टक्कर मार दी। मृत व्यक्ति भूपपुर में अपने डंपर को ठीक करवाने के लिए मिस्त्री के पास रुका तभी पीछे से आशिक ओर खुर्शीद पुत्र जाहिद निवासी कलेसर काले रंग की स्कॉर्पियो में आए और अशरफ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि व्यक्ति मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गया। इतना ही नहीं इस वारदात में अमजद पुत्र मंगरूदीन ओर इसरार पुत्र आरिफ निवासी कलेसर को भी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले भी हमले के प्रयास किए। ओर मृतक व्यक्ति की गाड़ी को भी तोड़ दिया था।
फिलहाल दोनों आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है।
GIPHY App Key not set. Please check settings