हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकटोत्सव पर पांवटा साहिब में भव्य नगर कीर्तन आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में भाग लिया। नगर कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों ने की। यह नगर कीर्तन मुख्य बाजार से होते हुए वाई प्वाइंट, शमशेरपुर और बद्रीपुर पहुंचा, जहां से वापस गुरुद्वारा साहिब में देर शाम इसका समापन हुआ।
नगर कीर्तन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाए गए जिसमें श्रद्धालुओं ने खाने का आनंद लिया। इस अवसर पर पांवटा साहिब के अन्य स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए। स्थानीय गतका पार्टी ने अपना करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया। सिख समुदाय के विभिन्न संगठनों ने भी इस कीर्तन में भाग लिया।
GIPHY App Key not set. Please check settings