हिमवंती मीडिया/करतारपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर की चार छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की धर्मशाला में 6 और 7 नवंबर को होनी है उसमें जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व एथलेटिक्स और कुराश खेल में करेगी।
जिसमें भानवी ठाकुर पुत्री ओमपाल गांव Malgi ,स्वाति पुत्री रणदीप rajban कृतिका देवी पुत्री मामचंद गिरी बस्ती एथेलेटिक्स और राशि चौधरी पुत्री हरबंस चौधरी करतारपुर कुराश खेल में कांगड़ा जिले के धर्मशाला में भाग लेगी। यह जानकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक Dalip Singta ने दी है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले विद्यालय के 20 छात्र छात्राएं अलग-अलग खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का अंतिम दौर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य L .R. कांटा और SMC प्रधान सुनीता चौधरी और समस्त अध्यापक ने 4 छात्राओं को और उनके अभिभावकों को बधाई दी और आने वाली प्रतियोगिता के लिए भी शुभकामनाएं दी है ।
GIPHY App Key not set. Please check settings