सड़कों की दुर्दशा को लेकर भाजपा ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

हिमवंती मीडिया/नाहन 
भारतीय जनता पार्टी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा के विरोध में औद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद में एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों की खराब हालत पर अपना विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने किया। इस प्रदर्शन में विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय लोग, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि सड़कों को पहाड़ों की भाग्य रेखायें कहा जाता है, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन के कारण इन भाग्य रेखाओं की हालत अत्यंत खस्ता है। ऐसा लगता है कि हिमाचल की भाग्य रेखओं का स्थान गढडो ने ले लिया है। डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत अत्यंत खस्ता है, हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जबकि सरकार और स्थानीय विधायक चुप बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि क्या यहां से नियमित गुजरने वाले कांग्रेस नेताओं को यहां सड़कों में पड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते। उनकी चुप्पी का मतलब साफ है, उन्हें आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है।
डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि लगभग सभी स्थानों पर सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, यह पहचान पाना कठिन है। विगत 3 वर्षों में जो सड़कें पक्की थी वो कच्ची हो गई और जो कच्ची थी वो गिर पड़ गई। डाॅ बिन्दल ने कहा कि सड़कों का आलम यह है कि एक घंटे के सफर में 4-4 घंटे लग रहे हैं। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार सड़कों के निर्माण के लिए, रखरखाव के लिए हजारों करोड़ रूपए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दे रही है। उसके बावजूद सामान्य व्यक्ति का जीवन सड़कों की दुर्दशा से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बरसात में जो ग्रामीण सड़कें बंद हो गई थी वो खुलने का नाम नहीं ले रही है, बसों के सैंकड़ो रूट इसी कारण बंद पड़े हैं कि सड़क जगह-जगह से गिरी हुई है और जनता को दुखों, तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी सड़कों की स्थिति भी कमोपेश ऐसी ही हैं जहां लगातार पिछले 6 महीने से सरकार गड्ढो में मिट्टी डालकर काम चला रही है। बरसात में जो मिट्टी दलदल में तबदील हो गई और सूखे मौसम में धूल बनकर लोगों के घरो में डेरा जमा रही है। डाॅ बिन्दल ने आरोप लगाया है कि सड़कों को साफ करने में, खुलवाने में मुरम्मत करने में भी भाई-भतीजावाद चला हुआ है जिसके कारण केवल एक ही पार्टी के लोगों को थोड़ी बहुत राहत दी जा रही है। उन्होनें कहा कि यह प्रदर्शन मात्र सांकेतिक था और यह घोषणा की गई कि यदि 15 दिनो में सड़कों की मुरम्मत नहीं की गई तो बड़े स्तर पर धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close