हिमवंती मीडिया/सिरमौर
पीएम श्री योजना के अंतर्गत सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेचड का बाग के विद्यार्थियों को एक शैक्षणिक फील्ड विजिट करवाया गया जिसमें 160 बच्चों ने भाग लिया। इस एकदिवसीय भ्रमण को प्रधानाचार्य ओपी पुंडीर तथा एसएमसी अध्यक्ष लेखराज अत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह भ्रमण कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन में संपन्न हुआ। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि, बागवानी तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। विद्यालय के अध्यापकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा वहाँ के विशेषज्ञों से उपयोगी जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने पौधों की नई किस्मों, फलों की उन्नत खेती के तरीकों और जैविक खेती के महत्व के बारे में जाना।
बच्चों को वाई एस परमार संग्रहालय तथा ड्रॉन के बारे में बताया गया। यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार की यात्राएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को नाश्ते में फल दिए गए तथा दोपहर के भोजन में हेल्दी खाना भी खिलाया गया तथा शाम को रिफ्रेशमेंट दी गई। अंत में सभी ने विश्वविद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉक्टर वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौनी सोलन के विशेषज्ञ ने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी
GIPHY App Key not set. Please check settings