उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में दूरसंचार सेवाओं के सुधार को लेकर बैठक आयोजित 

हिमवंती मीडिया/चम्बा
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिले में दूरसंचार से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बैठक में जिले में दूरसंचार प्रदाताओं द्वारा 4जी और 5जी सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की व जिले के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मुकेश रेपसवाल ने भारत संचार निगम द्वारा 4जी संतृप्ति परियोजना के अंतर्गत जिले में स्थापित किया जा रहे मोबाइल टावरों की विस्तृत समीक्षा करते हुए  निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। बैठक में भारत संचार निगम  के अधिकारी ने बताया कि  कल 114 मोबाइल टावरों में से 18 कार्यशील  कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 70 मोबाइल टावर  स्थापित  किए जा चुके हैं जिनकी टेस्टिंग जारी है। उन्होंने बताया कि 20 टावरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने गत मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदा के  चलते ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) टूटने के कारण बाधित हुई दूरसंचार सेवाओं के समाधान को लेकर दूरसंचार कंपनियों को  वैकल्पिक उपाय अपनाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि केवल ऑप्टिकल फाइबर पर निर्भर न रहकर 2जी माइक्रोवेव और सैटेलाइट लिंक जैसी तकनीकें भी स्थापित  की जानी चाहिए। उपायुक्त ने दूरसंचार प्रदाताओं से पावर ग्रिड इंडिया के ट्रांसमिशन संसाधनों  के माध्यम से ओएफसी ले जाने का सुझाव भी दिया ताकि भूस्खलन या अन्य स्थिति में ओएफसी सुरक्षित रहे और संचार सेवाएं बाधित ना हों। बैठक में उपायुक्त ने भारत नेट योजना के अंतर्गत कार्यों की भी समीक्षा की। तथा जल्द कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया। बैठक में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, उपमंडलाधिकारी चम्बा प्रयांशु खाती, बीएसएनएल से राकेश पठानिया डेवलपमेंट इंजीनियर, रोशन लाल ठाकुर सहायक अभियंता सहित चंद्र भान यादव निदेशक ग्रामीण एचपी एलएसए, प्रिया शील गौतम महा प्रबंधक भारत नेट, कुलबीर सिंह अतरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर, उपमंडलाधिकारी भटियात पारस अगरवाल व दूरसंचार प्रदाता जिओ, एयरटेल से अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close